समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा संग एम नईमुद्दीन आज़ाद की रिपोर्ट
समस्तीपुर ( मिथिला हिन्दी न्यूज ) । समस्तीपुर जिले के मथुरापुर ओपी थाना क्षेत्र के नागरबस्ती गांव में गुप्त सूचना के आधार पर एक्साईज की टीम ने शराब कारोबारी के भाई विक्की कुमार को शराब के साथ किया गिरफ्तार। मिली जानकारी के अनुसार एक्साईज टीम को किसी ने गुप्त सूचना पर जानकारी दी थी के नागरबस्ती गांव निवासी स्व० अर्जुन चौधरी का बेटा क्रमशः जिम्मी कुमार एवं बॉबी कुमार धड़ल्ले से शराब का कारोबार करता है। इतना ही नही रात्रि में अपने घर मे लोगों को शराब भी पिलाता है। एक्साईज की टीम ने मंगलवार को शराब कारोबारी के यहाँ जैसे ही छापामारी के लिए पहुंचा की टीम को देखते हुए दोनों शराब कारोबारी घर छोड़कर फरार हो गया। परन्तु कारोबारी का भाई विक्की कुमार जो कोचिंग चलाता है जैसे ही घर पहुंचा की उक्त टीम ने उसे पकड़ लिया। पूछने पर विक्की कुमार ने खुद टीम को बताया की मेरा दोनो भाई शराब का कारोबार करता है। फिलहाल एक्साईज की टीम ने विक्की को अपने साथ लेकर चली गई और उससे विस्तार से पूछताछ कर रही हैं। वहीं मामले को रफादफा करने वास्ते शराब माफियाओं द्वारा पैरवी की पुरजोर कोशिश जारी है।