जिलाशासन के साथ ही पुलिस प्रशासन भी है मौन
उजैन्त कुमार
पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 अप्रैल,20 ) । इस कोरोना जैसे महामारी कि जो विकट स्थिति है इसमें भी दबंगलोग अपनी दबंगई करने से बाज नहीं आ रहे हैं और प्रशासन भी उस तरह से नहीं सुन रही है, कोरोना एक बहाना बन चुका है । कोरोना में लोग इनफेक्टेड होकर लोग भूखे मर रहे हैं और कोई दबंग किसी को दबंगई पूर्वक सताता है । मारता है, उसके लिए प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है । अब आप ही बताएं सर कानपुर से जो मैंने मैटर आपको बताया था, उसमें क्या है कि हम लोगों के पास जो कंप्लेन आया है । उसमें वहाँ के एसएचओ से कंप्लेन पर चर्चा करने पर भी उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। यह बहुत शर्म की बात है कि घटना से अवगत कराने पर भी प्रशासन उस तरह से कार्रवाई नहीं करती है, कार्रवाई तब करती है जब उन्हें विपक्षी दल द्वारा अपने तरफ से कुछ दान-दक्षिणा मिल जाते हैं। एक व्यक्ति के परिवार वालों को एक दबंग घर में घुसकर बुरी तरह मारता भी है और थाना में एफ आई आर भी कर दिया है और उन लोगों का f.i.r. मेडिकल रिपोर्ट देने के बावजूद नहीं लिया जा रहा है और विपक्षी दल के द्वारा दर्ज f.i.r. पर थाना से रोज उनके घर पर जाकर गाली गलौज करते हुए पुरुष जन को खोजते हैं यही है पुलिस प्रशासन की सुव्यवस्था का कानपुर थाने का हाल योगी सरकार के राज्य में बढ़ गया है पुलिस प्रशासन की रुतबा जिसके कारण खूलेआम दंबगों के साथ मिलकर किया जा रहा है गरीब, निर्धन पर शोषण और अत्याचार जिसे देखना सुनना कोई भी राजनीतिक प्रतिनिधि गंवारा नहीं समझते हैं ।। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा उजैन्त कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma