राजस्थान में पीड़ित व्यक्ति को मकान मालिक कर रहा टार्चर
पीड़ित व्यक्ति के पिता का पैर हुआ फ्रैक्चर - देखभाल ईलाज के लिए पीड़ित व्यक्ति ने ई पास जारी करने की लगाई गुहार
सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 24 अप्रैल,20 ) । सीवान जिले के गुठनी निवासी दिलीप कुमार सिंह वर्तमान समय में राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में लॉक डाउन में फंसे हुए हैं। जहां पीड़ित व्यक्ति कंचन डेनिम इंडिया लिमिटेड में काम करते हैं लेकिन कंपनी ने मार्च महीने का भी वेतन का भुगतान नहीं किया है पीड़ित व्यक्ति को।जिसके वजह से इनके सामने विकट स्थिति सामने आ खड़ी हुई है।जिस वजह से इन्हें कोई अन्य स्थानिए लोग भी मदद नहीं कर पा रहे है पीड़ित व्यक्ति को।जहां इस कारण पीड़ित व्यक्ति को बहुत अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।यहां तक कि हर दिन घर के मकान मालिक अपने कमरे के किराए और बिजली के बिल के लिए पीड़ित व्यक्ति के उपर दबाव बना रहा है।वहीं पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि इस गंभीर हालत में भुगतान बकाए पैसों का भुगतान कैसे संभव हो सकता है।यहां तक कि मेरे पिता की मेरे घर पर बहुत ही गंभीर स्थिति में है जहां उनका पैर भी टूट गया है।वहीं पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि क्यों कि मैंने पहले ही ई पास के लिए आवेदन कर दिया है अपने घर आने के लिए।जहां इस गंभीर विकट परिस्थिति में पिता की देखभाल के लिए मेरा घर आना अतिआवश्यक है।आगे उन्होंने बताया कि हमने मेल के जरिए भी आवेदन किया है लेकिन अभी तक कोई रिस्पांस नहीं दिया गया है स्थानिए प्रशासन के द्वारा। bhilwaracityepass@gmail.com पीड़ित व्यक्ति दिलीप कुमार सिंह ने राजस्थान प्रशासन और सिवान प्रशासन व बिहार सरकार से विनम्रतापूर्वक अनुरोध किया है की हमें जल्द से जल्द ई पास मुहैया कराई जाए ताकि मैं अपने घर आ सकूं अपने पिता की देखभाल के लिए।वहीं दिलीप कुमार सिंह ने अपनी सहायता के लिए मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक किया है जो इस प्रकार से है 8566977546 । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma