"कोरोना बा भईया एक महामारी, एकरे चपेट में दुनिया ई सारी, इसको हम मिलकर भगायेंगें, सोशल डिस्टेंनसिंग बनायेंगें और कोरोना पर विजय हम पायेंगें"
विश्वव्यापी महामारी "कोरोना वायरस" पर चर्चित गीतकार अखिल सिंह रचित एवम हिंदी,भोजपुरी एवम मैथिली फिल्मों के मशहूर अभिनेता अमिय अमित कश्यप द्वारा गाया गया गीत लोगों में खूब वायरल हुआ।
पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 अप्रैल,20 ) । चैत्र विजयदशमी के दिन शुक्रवार को विश्वव्यापी महामारी "कोरोना वायरस" पर चर्चित गीतकार अखिल सिंह रचित एवम हिंदी,भोजपुरी एवं मैथिली फिल्मों के मशहूर अभिनेता अमिय अमित कश्यप द्वारा गाया गया गीत लोगों में खूब वायरल हुआ।मात्र चार घंटे के अंदर बीस हज़ार से ज़्यादा लोगों ने गाने को सुना और सराहा एवम साथ ही लगभग तीन सौ लोगों ने उसे शेयर भी किया। मंसूरचक स्थित मानकी संगीत कला केंद्र के निदेशक अजय अनंत द्वारा संगीतबद्ध किये गए इस गाने में अभिनेता ने बड़े ही शानदार ढ़ंग से अपने स्वर के माध्यम से लोगों को जागरूक होने का संदेश दिया है।"कोरोना बा भईया एक महामारी, एकरे चपेट में दुनिया ई सारी, इसको हम मिलकर भगायेंगें, सोशल डिस्टेंनसिंग बनायेंगें और कोरोना पर विजय हम पायेंगें" जैसे सुव्यवस्थित बोल से सुसज्जित यह गाना रिलीज होते ही लोगों की जुबान पर आ गया।गाने में साबुन से हाथ धोकर ही खाने, जीवन से बढ़कर कुछ भी नहीं होने और घर के अंदर ही रहने की भी अपील लोगों से की गई है।बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के राकेश कुमार महंथ, सिने अभिनेता रंजीत गुप्त, फ़िल्म निर्देशक अरविंद पासवान, पंकज पराशर, मुन्ना सिंह, सिंगर शिवम चौधरी आदि कलाकरों ने इस गाने को कोरोना जागरूकता अभियान की दिशा में मील का पत्थर बताया।बताते चलें कि चौहर, जट जटिन, वास्तुशास्त्र, गुलमोहर, सईयां ई रिक्शावाला, लव यू दुल्हिन, टूटे न सनेहिया के डोर, तीज आदि फिल्मों में प्रमुख भूमिका निभा सुर्खियां बटोर चुके अभिनेता अमिय अमित कश्यप सामाजिक गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाते रहे हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी अभिनय करने का गौरव अभिनेता कश्यप को प्राप्त हो चुका है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma