दिल्ली सरकार भी कोरोना वायरस की महामारी को लेकर दिख रही बेचैन लेकिन सहायता के नाम पर फिसड्डी साबित हो रही है ।
नई दिल्ली, भारत ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 अप्रैल,20 )। राष्ट्रीय जनसंग्राम संगठन के द्वारा लॉक डाउन को लेकर भूखे प्यासे रह रहे लोगों के बीच भोजन के साथ ही कोरोना वायरस महामारी से बचाव को लेकर मास्क, सेनेटराईजर, साबुन सहित दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्री का वितरण किया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष देविन्द्र सिंह ने मौके पर बताया कि कोरोना वायरस के कहर से बचने के लिए विगत 12 दिनों से शहर में लॉक डाउन लगा हुआ है । जिसके कारण दैनिक मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले मजदूरों के समक्ष रोजी रोटी की आफत आ गई है । वहीं कल कारखाने भी बंद हो गया है । जिससे लाखों दिल्ली वासी सहित अन्य मजदूरों के समक्ष भुखमरी छा गई है । सरकारी सहायता के नाम पर जिला प्रशासन द्वारा इन मजदूरों को अभी तक किसी प्रकार की मदद नहीं मिल रहा है । सरकारी सहायता के नाम पर दिल्ली सरकार के साथ ही अन्य राज्य सरकार भी कोरोना वायरस की महामारी को लेकर दिख रही है बेचैन लेकिन सहायता के नाम पर फिसड्डी साबित हो रही है । वहीं जिला प्रशासन भी कोरोना वायरस की महामारी को लेकर दिख रही बेचैन लेकिन सहायता के नाम पर फिसड्डी साबित हो रही है ।
जिससे स्थिति और भयावह होती जा रही है । उन्होंने बताया कि विजय विहार सेक्टर 04 रोहिणी, दिल्ली में राष्ट्रीय जनसंग्राम संगठन के द्वारा सुखा भोजन के साथ ही दैनिक उपयोग में आनेवाली सामग्री के साथ ही महामारी से बचने के लिऐ मास्क, सेनेटराईजर, साबुन इत्यादि के साथ ही अन्य सामग्री का वितरण किया गया । इसके साथ ही सामग्री वितरण कार्यक्रम लॉक डाउन के दिन तक किया जाएगा । इसमें सभी सदस्यों का पुर्णरुपेण सहयोग मिल रहा है । उपरोक्त आशय की जानकारी बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश कुमार वर्मा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष देविन्द्र सिंह के हवाले से दूरभाष के माध्यम से मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय को दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma