अपराध के खबरें

पिता का दिया संदेश दुख में आम जनों के बीच हमेशा रहे मार्ग पर चलते हैं प्रशांत पंकज


39 पंचायतों के मसीहा बने प्रशांत पंकज युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव

50 बेड का आयसोलेटेड सेन्टर बनकर है तैयार 

माक्स व सैनिटाइजर के बाद अब सुखा भोजन बांटने में लगे प्रशांत पंकज

 सुदर्शन कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 अप्रैल 20 ) । समस्तीपुर
जिला अंतर्गत उजियारपुर विधानसभा के विभिन्न पंचायतों में युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव प्रशांत पंकज के द्वारा गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच सुखा फुट सामग्री प्रदान की गई जिसमें सहायता फाउंडेशन के प्रमुख ऋतुराज आनंद की अगुवाई में ग्राम पंचायत राज बेलारी के वार्ड संख्या ग्यारह एवं तेरह में गोविंद पाठक व मुन्ना पाठक के सहयोग से वितरण किया गया वहीं लोहागीर पंचायत में राम लाल साह व नागो सिंह की अगुवाई में वार्ड संख्या पन्द्रह में वितरण की गई वहीं सातनपुर पंचायत में राम नारायण राय व मोहम्मद आजाद की अगुवाई में वार्ड संख्या पांच में वितरण की गई।
अपने वितरण के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए प्रशांत पंकज ने बताया कि हम अपने पिता स्वर्गीय राम लखन महतो के बताए गए आदर्शो पर चलने का पूरा प्रयास कर रहे हैं वो हमेशा यही कहते थे कि लोगों के सुख में साथ रहे या ना रहे लेकिन दुख में जरूर साथ रहे इसी बात को ध्यान में रखकर इस वैश्विक महामारी में हम उन गरीबों व जरूरतमंदों के बीच लगातार माक्स, साबुन बांटते आ रहे हैं जिन्हें वास्तव में जरूरी है अब खाने की सामग्री भी बांटना शुरू कर दिए हैं उन्होंने विधानसभा के 39 पंचायत में जरूरतमंद व निस्सहाय हेतु हमेशा तैयार हैं कोई भी पंचायत में लगे ऐसे लोग हैं तो बताएं हमें हम उनकी सेवा तन मन धन से करेंगे उतना ही नहीं उन्होंने बताया कि रामलखन महतो टीचर ट्रेनिंग कॉलेज को आइसोलेटेड वार्ड बनाने की मांग बिहार सरकार से की गयी थी जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद 50 बेड का यह आयसोलेटेड सेन्टर बनकर तैयार हो गया जिसमें कोरोना संदिग्ध आ के रह सकते हैं। मौके पर उनके साथ प्रदीप कुमार मिथलेश कुमार, धीरज चौधरी, संतोष कुमार, अनिल कुमार, अजय कुमार आदि लोग डटे दिखे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुर्दशन कुमार चौधरी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live