खगड़िया,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 मार्च,20) । खगड़िया जिला के पूर्व नगर नगर सह जन अधिकार पार्टी किसान प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से मोबाइल नंबर जारी किया था कि वैसे परिवार के बारे में में हमें सूचना दें जो गरीब परिवार से हैं ,दहीयारी मजदूर थे या अन्य किसी तरह के मजदूरी करते थे लोकडॉन के वजह से कमाई नहीं होने के कारण उनके घर में राशन नहीं है या राशन कार्ड नहीं रहने के वजह से भी राशन उपलब्ध नहीं है सच मे उनको राशन की जररूत है मुझे फोन करें। सोशल मीडिया पर जारी नंबर पर सैदपुर पंचायत और खुटिया पंचायत के एकनिया गाँव से फोन आया कि यहाँ कुछ लोगों के घरों में राशन नहीं है तो मैंने और युवा शक्ति और जाप नेताओं के द्वारा पाँच किलो आटा तथा पाँच किलो चावल दिया कि वे लोग राशन के अभाव में भूखे न रहे। यह वितरण कार्यक्रम जरूरत मंद परिवार के लिए चलता रहेगा। इसके अलावे अन्य राज्य में फँसे लोग जिनका फोन आया उनको वहीं राशन की व्यवस्था एवं आर्थिक मदद किया। राशन वितरण में पूर्व जिला परिषद सदस्य अजीत सरकार,नगर पार्षद चंद्रशेखर कुमार, पंचायत समिति सदस्य चंदन पासवान,जन अधिकार छात्र परिषद जिलाध्यक्ष रौशन कुमार, जाप नेता आमिर खान, युवा शक्ति नेता अमृतराज, युवा शक्ति सेवा दल के द्वारा खगड़िया एवं मानसी प्रखंड के पंचायतों में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए चुना बिलीचिंग का छिड़काव चल रहा है।आज जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश सचिव अमन शंकर सिंह, युवा शक्ति सेवा दल के गोविंद कुमार,हरेराम कश्यप, विद्यानंद गुप्ता, राजू गुप्ता, गोविंद कुमार, हरेराम कुमार के द्वारा सन्हौली पंचायत के बचे मुहल्ले जैसे गुलाब नगर, पासवान टोला आदि में चुना ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया। माड़र पंचायत में भी जाप नेता वंशीधर पासवान के द्वारा चुना बिलीचिंग का छिड़काव किया गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शमशेर बहादुर की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma