समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 अप्रैल,20 ) ।
बिहार प्रदेश के समस्तीपुर जिला अंतर्गत ताजपुर प्रखण्ड के युवा समाजसेवी व राजद के युवा महासचिव ने कोरोना से लड़ रहे, दिन रात लोगो की सेवा में डटे हुए, भगवान तुल्य चिकित्सको, पुलिस प्रशासन के जवानों, सफाई कर्मचारियों, एम्बुलेंस कर्मचारियों सहित अन्य लोगों को जो इस कठिन लड़ाई को लड़ रहे हैं या इनमें अपना निष्पक्ष सहयोग कर रहे है का करते हुए कहा है कि, आपकी सेवाभाव से पूरा देश अभिभूत और कायल है। महामारी के इस स्थिति में पूरा देश आपके साथ खड़ा है। राजद युवा महासचिव संतोष यादव ने माननीय प्रधानमंत्री महोदय से आग्रह करते हुए कहा कि उनके हौसलाफजाई के लिए ताली, थाली, दिया, मोमबत्ती की जगह इनको इनके उत्कृष्ट कार्य के आधार पर मेडल, प्रोत्साहन राशि , प्रमोशन देकर सम्मानित किया जाय ताकि ये और भी बेहतर सेवा देश का करते रहे। और इस क्षेत्र में अपनी सेवा देने के लिए आने वाली पीढ़ी भी प्रेरित हो सके। थाली मोमबत्ती को लेकर लोगो मे उपजे विरोधाभास भी समाप्त हो सके।
साथ ही जितनी घोषणाएं राहत के लिए की गई उन सबको अविलंब लोगो तक पहुंचाई जाय। जो अभी तक मिल नही रही है । लोग भुखमरी के शिकार हो उससे पहले उन तक राशन पहुंचाई जाय। साथ ही लोगो से अपील करते है कि लाॅकडाउन का पूरी तरह पालन करें, सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma