समस्तीपुर में लॉक डाउन की अवधि बढ़ते ही पुलिस प्रशासन काफी सख्ती और मुस्तैदी से लॉक डाउन का पालन करवा रहे है। बिहार में कोरोना मरीजो की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है जिससे बिहार के सभी जिले को हाई अलर्ट कर दिया गया है और संक्रमित जिले से सटे जिले को मुख्य सड़क और आने जाने वाले सभी मार्गो को सील कर दिया गया है समस्तीपुर जिला पुलिस सुबह से लेकर सुबह तक यानी व4 घंटे की की कड़ी ड्यूटी कर रहे है आम जनता को भी सहयोग करना चाहिए डॉक्टर और पुलिस अपने घर द्वार और बाल बच्चे छोर कर समाज देश और मानवता की सेवा में लगे है तो इस दौरान हमे भी सच्चे नागरिक का फर्ज निभाने चाहिए पूर्ण लॉक डाउन का पालन करना सभी देश वाशियो का परम कर्तव्य है।
रात्रि रिपोर्टिंग के दौरान शहरसे लेकर गांव तक सभी सड़के गालियां वीरान रहती है इस दौरान अगर कोई दिखाई देता है तो सिर्फ पुलिस अपना फर्ज निभाते नजर आते है इस दौरान शहर के स्टेडियम गोलंबर पर ड्यूटी में तैनात पुलिस वाले से जब बात हुई तो उन्होंने भी यही कहा जब हम खड़े है तो आम जनता अपने घरों में रहकर देश और मानवता की रक्षा करे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma