लॉकडाउन के नियमों की उड़ रही है समस्तीपुर शहरी क्षेत्रों में धज्जियां
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिले के माल गोदाम चौक नगर थाना क्षेत्र की पुलिस की मिलीभगत से लॉकडाउन में भी एक नंबरी लॉटरी का धंधा खुलेआम जारी है । समस्तीपुर जिले में खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां लॉकडाउन नियमों की । मालूम हो की कोरोना वायरस को लेकर शहर सहित जिले के हरेक इलाकों में लॉकडाउन के तहत घरों में ही रहना है, आवश्यकता पड़ने पर जरूरी काम से ही बाहर निकलना है । सोशल डिस्टेंस एक मीटर की दूरी का अनुपालन करते हुऐ दूरी बनाकर ही उठना, बैठना, चलना है जिससे की कोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव हो सके । लेकिन समस्तीपुर शहर में खूलेआम इसकी धज्जियां उड़ाई जा रही है । ट्राफिक पुलिस, या गस्ती पुलिस भी मुकदर्शक बने हुऐ है । शहर के सभी छोटी बड़ी दूकानें बंद है लेकिन व शहर के मालगोदाम चौक पर दिनदहाड़े एक नंबरी लॉटरी का धंधा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए नगर थाना पुलिस की मिलीभगत से बेखौफ होकर चलाया जा रहा है । आज रविवार की दोपहर 12.08 बजे हमारे सूत्र ने एक नंबरी लॉटरी का धंधा किए जाने की तस्वीर शहर के मालगोदाम चौक स्थित ट्रांसफर्मर के पास से भेजा है । इसके साथ ही बताया की वहां पर अभी एक नंबरी लॉटरी खेलवाया जा रहा है जिसके कर्ताधर्ता राजू मुखिया एवं उसके अन्य साथी भी है जिनलोगों द्वारा लॉकडाउन की धज्जियां खूलेआम उड़ा रहें है । जिसे देखने सुनने वाले यहां कोई पुलिस प्रशासन नहीं है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सूत्र पर आधारित समाचार सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma