ताजपुर/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 अप्रैल,20 ) । ताजपुर प्रखंड के माधोपुर दिघरुआ पंचायत में भारत में फैली बैश्विक महामारी से जहां एक ओर लोग तंगों तवाह हो रहे हैं। वहीं गरीब गुरवे,दिहाड़ी मजदुर के सामने रोजी रोटी की विकराल समस्या आन पड़ी है। जिसका ख्याल रखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के जन वितरण दुकानदार अपने जान जोखिम में डाल कर राशन वितरण कार्य को अंजाम दे रहे हैं। इस संकट की घड़ी में लगातार राशन मिलने से जनता को राहत महसूस हो रही है। वहीं डीलर के सुरक्षा को इंतेज़ाम सरकार की ओर से नही की गई है। इस विकट स्थिति में अपनी परवाह नहीं करते हुए राशन का वितरण कार्य में डीलर जुटे हुए हैं। ग्रामीण परिवेश का माहौल कुछ ऐसा है की लोग सामाजिक दूरियां भी बनाये नहीं रख पाते हैं और राशन लेने को आतुर रहते हैं। जिससे डीलर को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन वार्ड संख्या 03 के डीलर संतोष कुमार की अच्छी पहल है कि उन्होंने अपने जितने भी उपभोक्ता है उनको पहले हैंड सेनेटाइज करा कर एवं मास्क वितरणकर और साथ ही सोशल डिस्टेन्स को ध्यान में रखते हुए,लोगों को एक मीटर की दूरी पर लाइन लगा कर राशन वितरण का व्यवस्था शुरु किया गया है,वर्तमान समय में डीलरों ने बेहतर सेवा देकर मिसाल पेश किया है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा दीपक कुमार शर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh Kumar verma