पीड़ित परिवार को ऑनलाइन के माध्यम से कर रहे लोग मदद
हुसैनगंज बाज़ार निवासी भरत दास के पुत्र गुड्डू दास के परिवार जो लॉक डाउन में गुजरात के अहमदाबाद में सब परिवार फंसे हुए हैं।
सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 17 अप्रैल,20 ) । सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड हुसैनगंज बाज़ार निवासी भरत दास के पुत्र गुड्डू दास के परिवार जो लॉक डाउन में गुजरात के अहमदाबाद में सब परिवार फंसे हुए हैं।जहां इस खबर को सीवान जिले में सबसे पहले प्रमुखता के साथ मिथिला हिन्दी न्यूज ने चलाया था।जिस खबर का असर आज देखने को मिला है ।जहां खबर देखकर जिले के स्थानीय लोगों के साथ साथ देश और विदेशों में रह रहे लोगों ने भी मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया है। जहां पीड़ित परिवार गुड्डू दास के अकाउंट नंबर पर लोग ऑनलाइन पैसे भेज कर उनकी आर्थिक मदद कर रहे हैं। जहां विदेश में रह रहे सीवान जिले के हुसैनगंज से विजय यादव, वहीं जिले के बसंतपुर गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी धर्मवीर सिंह, सीवान से मिथिला हिन्दी न्यूज के संवाददाता राजीव रंजन कुमार शर्मा के साथ ही हुसैनगंज से चंदन कुमार शर्मा, सीवान अमित वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक अमित कुमार सिंह एवं राजकुमार गुप्ता समेत कई लोगों ने पीड़ित परिवार को पैसे और खाद्य सामग्री भेजकर मदद की है। वहीं पीड़ित परिवार गुड्डू दास ने खबर को चलाने के लिए मिथिला हिन्दी न्यूज समाचार के संवाददाता की पुरी टीम को फोन के माध्यम से सभी मदद करने वाले सदस्यों के प्रति अपना आभार प्रकट कर धन्यवाद व्यक्त किया है। जहां एक बार फिर से पीड़ित परिवारों के चेहरे पर खुशियां लौट आई है। जिससे आमजन के साथ ही मिथिला हिन्दी न्यूज टीम परिवार भी आंनदित है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा