अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 फरवरी,20 )। जिले के ताजपुर प्रखंड के शाहपुर बघौनी में आधे दर्जन से अधिक कौए की मौत से लोगों में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका से ग्रसित होकर दहशत सताने लगा है। बताया जाता है कि शाहपुर बघौनी पंचायत में पिछले चार-पांच दिनों में आधा दर्जन कौए मृत पाए गए हैं। इससे लोगों में बर्ड फ्लू की चिंता सताने लगी है। मुखिया रौशन आरा व उनके पुत्र इकबाल जाफरी ने बताया कि पंचायत के वार्ड दो, फाजिलपुर टोला समेत कई स्थानों पर कौए के मरने की शिकायत मिली है।
बताया कि जमीन पर गिरने के बाद कौआ कुछ देर तक छटपटाता है।
उनके बाद उसकी मौत हो जाती है। लगातार कौए की मौत से किसी अनिष्ट की आशंका को ले लोगों में घबराहट है। बताया कि इसकी सूचना प्रशासन को दी गई है। अभी तक इसकी कोई सुधि नहीं ली गई है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma