समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लागू लॉकडाउन के मद्देनजर गरीबों के समक्ष आर्थिक संकट को देखते हुए उनकी मदद के लिए दिन प्रतिदिन कारवां बढ़ता जा रहा है। खाने की सामग्री से लेकर भोजन का पैकेट तक उन तक पहुंचाया जा रहा है। नौजवानों एवं समाजसेवी संगठन से जुड़े लोग टीम बनाकर इस अभियान में प्रतिदिन लगे हुए हैं। आज शुक्रवार को भी समस्तीपुर प्रखंड के बेझाडीह पंचायत के नौजवानों ने स्थानीय सरपंच महेश राय ने नेतृत्व में रामपुर केशोपट्टी गावं में 400 से अधिक गरीब व जरुरतमंदो के बीच चावल , दाल, चना , नमक , प्याज आदि खाद्य सामग्री का वितरण किया l वहीँ खाद्य सामग्री आदि वितरण से पूर्व सभी को हैंड वाश से हाथ साफ कराया गया एवं साबुन व मास्क भी उन मजदूरों के बीच वितरित किया गया। वितरण के वक्त सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखते हुए सबो को 01 मीटर के दूरी पर बैठा कर खाद्य समाग्री वितरित किया गया। इस कोरोना वायरस महामारी से मजदूरों, विकलांगो, गरीब वृद्धों व अन्य जरूरतमंदो को जागरूक भी किया गया। इसके साथ ही घर पर रहने की सलाह दिया गया। उन्होंने मजदूरों से कहा कि ज्यादा जानकारी प्राप्त करने हेतु हेल्प लाइन नंबर 104 का प्रयोग करें। हाथो को सही से धोए, सेनिटाइजर तथा मास्क का प्रयोग करे, घरों में रहे व स्वास्थ्य सम्बन्धी नियमों का पालन करें। वहीँ स्थानीय सरपंच महेश राय ने कहा कि विगत 03 दिनों से बेझाडीह पंचायत के विभिन्न वार्डो में खाद्य सामाग्री , साबुन तथा मास्क का वितरण जारी है l लाभुकों में रीता देवी, कविता देवी, नीलम देवी, लुखिया देवी, भोला राय सहित 400 से अधिक जरूरतमंद शामिल है l जबकि मौके पर स्थानीय सरपंच महेश राय के साथ विक्की यादव, लक्की यादव, अनिल यादव, रोहित यादव, राजू यादव, रंजन यादव तथा शिव प्रकाश चौधरी भी उनके सहयोगी के रूप में मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma