कटिहार,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 अप्रैल,20 ) । छोटा सी एक प्रयास : मुस्कान फाउंडेशन कटिहार एवं सर्वधर्म सेवा समिति कटिहार की और से देश मे चल रहे कोरोना ऐसे महामारी वायरस के चलते देश की जनता को सुरक्षित रखने के लिए देश के प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी के द्वारा किए गए लॉकडाउन में प्रत्येक चौक पे कार्यरत हमारे वीर प्रशासन को चाय पिलाने का आयोजन किया गया । जिसमें दुर्गास्थान चौक, हरदयाल चौक,त्रबाटा चौक, शहीद चौक, जी० आर० पी० चौक, मिरचाई बाड़ी चौक पे तैनात हमारे देश के वीर यौद्धा को चाय पिलाने का कार्य किया गया । इस नेक कार्य मे सर्वधर्म सेवा समिति के अध्यक्ष धनंजय चौधरी जी, मुस्कान फाउंडेशन के अध्यक्ष दीपक कुमार एवं साथ ही अरविंद कुमार साह जी का भरपूर सहयोग रहा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जगन्नाथ दास की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma