अपराध के खबरें

गैर राशनकार्ड धारी को भी राशन एवं राशनकार्ड देने की गारंटी हो : सुरेन्द्र प्रसाद सिंह


दलित- गरीबों की बड़ी संख्या राशनकार्ड से बंचित- माले

पूर्व में राशनकार्ड हेतु भराये गये प्रपत्र के आधार पर कार्ड जल्द जारी हो
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 अप्रैल, 20 ) ।कोरोना वायरस से संक्रमण रोकने के लिए देशव्यापी लाकडाउन के बीच प्रखंड से हजारों परिवार खासकर दलित- गरीब भूखों मरने के कागार पर है. दिल्ली समेत अन्य महानगरों से लौटे मजदूर एवं उनके परिवार भी दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहे हैं. उन्हें न काम मिल रहा है और न ही घर में कुछ जमा है. उन्हें जीने के लिए राशन, कार्ड, नगद समेत अन्य सरकारी सहायता की सख्त जरूरत है. प्रखंड चकमोतीपुर, फतेहपुर,आधारपुर, बहादुरनगर, सिरसिया, मानपुरा, कस्बे आहर, रामापुर महेशपुर, रजबा,फतेहपुर, भेरोखरा आदि पंचायतों के दलित- गरीब बस्ती का सघन दौड़ा कर जानकारी प्राप्त करने के बाद प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि उक्त बस्तियों में बड़ी आबादी राशनकार्ड से बंचित है. माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि करीब 2-3 वर्ष पूर्व सरकार के घोषणा के मद्देनजर माले के कार्यकर्ताओं द्वारा कार्ड से बंचित हजारों परिवार का प्रपत्र भरबाकर आरटीपीएस काउंटर पर जमा करवाया गया था लेकिन कार्ड आजतक नहीं मिला है. उन्हें तत्काल राशन एवं कार्ड देने की मांग की है. माले नेता ने जरूरतमंद मध्यम वर्गीय परिवार को भी कार्ड और राशन देने की मांग बीडीओ विनोदानंद एवं एमओ से की है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live