अपराध के खबरें

प्रखंड प्रमुख विकास कुमार ने क्वारेंटाईन केंद्र का किया निरीक्षण


 शमशेर बहादुर की रिपोर्ट 

खगड़िया,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 अप्रैल,20) । खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड के प्रमुख विकाश कुमार बेलदौर प्रखंड में चलाए जा रहे covid-19 के कारण प्रवासी मजदूर या बाहर से आए लोगों को क्वारेंटाईन केंद्र का निरीक्षण किये, जिसमें प्रखंड मुख्यालय अवस्थित बुनियादी केंद्र बेलदौर, बोबिल पंचायत अवस्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय बोबिल फुलवरिया, कुर्बान पंचायत अवस्थित मध्य विद्यालय ददरोजा, में चल रहे क्वारेंटाईन केंद्र की स्थिति, व्यवस्था, खानपान, स्वच्छता के बारे में जानकारी प्राप्त किए जिस की स्थिति बहुत हद तक बेहतर नहीं थी । सभी जगह केवल आशा दीदी, उपस्थित थी । रसोईया के द्वारा अपने-अपने कष्ट के बारे में जानकारी भी दी गई उनके साथ जो समस्या उत्पन्न हो रही है उस पर विशेष जोर दिया जिसको प्रखंड प्रमुख ने समझा-बुझाकर सतर्क रहते हुए कार्य करने की सलाह दी, साथ ही अपने परिवार का भी भरपूर सतर्क रहते हुए ख्याल रखने की सलाह दिए, हालांकि व्यवस्था से प्रखंड प्रमुख कुछ नाराज भी दिखे सभी केंद्रों पर स्वच्छता का ख्याल नहीं रखा गया है वेड की व्यवस्था भी सही से नहीं थी । साफ-सफाई की कमी थी, इत्यादि वहीं दूसरी ओर बेलदौर पंचायत अवस्थित पंचायत सरकार भवन में चलाए जा रहे क्वारन्टीन केंद्र की व्यवस्था से बहुत ही खुश हुए यहां साफ-सफाई, ससमय खाना, नाश्ता, चाय, वेड, बिछावन आदि का बहुत ही अच्छा प्रबंध है, साथ ही रहने वाले व्यक्तियों के द्वारा भी बहुत ही सकारात्मक बात बताया गया सभी लोग बहुत ही खुश हैं, हालांकि सभी केंद्र पर गर्म पानी देने की सलाह प्रखंड प्रमुख ने दिए क्योंकि सभी जगह बताया गया कि गर्म पानी नहीं दिया जाता है, जबकि गर्म पानी अति आवश्यक है, साथ ही यहां के मुखिया प्रतिनिधि संजय शर्मा को बहुत बहुत धन्यवाद दिए इतनी अच्छी व्यवस्था करने के लिए क्योंकि यह हमारे प्रखंड मुख्यालय का केंद्र है और यहां की व्यवस्था सभी लोगों के लिए आदर्श बनेगी इसके लिए बहुत-बहुत यहां के सभी सेवकों, युवा साथियों, वार्ड सदस्यों, कर्मी आदि के द्वारा जो सेवा दी जा रही है सबको बहुत-बहुत धन्यवाद एवं ढेर सारी शुभकामनाएं दिए । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा शमशेर बहादुर की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live