स्थानीय समाजसेवी लोगों ने दिया बधाई के साथ ही हार्दिक शुभकामनाएं
नालंदा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 28 अप्रैल,20 ) । नालंदा जिले के बेन थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने अपना खून देकर एक गरीब परिवार की जान बचाकर पुलिसकर्मियों के बीच बनी एक मिशाल । मालूम हो की पिंकी प्रसाद एस एच ओ बेण थाना नालंदा में पदस्थापित है । जिन्होंने ब्लड देकर एक गरीब परिवार की जान बचाई है । इंद्रजीत पासवान मजदूर तबके का इंसान जिनको ब्लड की जरूरत थी । इस बात की खबर थाना प्रभारी को जब मिली दो दिन बाद तो फिर थाना प्रभारी ने पता किया तो पता चला कि इनको ब्लड नहीं मिला फिर थाना प्रभारी ने खुद अपना खुन देकर उनका जान बचाया । जिससे पुलिसकर्मियों के बीच वो एक महान महिला बनी एक मिशाल । नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य आकाश कुमार सिंह ने फोन कर उनको बधाई के साथ ही हार्दिक शुभकामनाए दिया । नालंदा जिला के बेन थाना के थाना प्रभारी पिंकी प्रसाद के द्वारा एक गरीब परिवार को ब्लड देकर उनकी जान बचाई ।
इसकी खबर मिलते ही नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट के एक्टिव मेंबर आकाश कुमार सिंह ने फोन कर ढेर सारी शुभकामनाएं दी। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar Verma