सहरसा ,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 अप्रैल,20 ) । सर जी कृप्या इस समाचार का
सहरसा,बिहार । सहरसा जिले के अरौली प्रखंडान्तर्गत चिरैंया ओपी थाना क्षेत्र में कुख्यात अपराधी रामानंद पहलवान को अपराधियों ने गोली से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया है । सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात अपराधी द्वारा की चलाई गई लगातार गोली से रामानंद की मौत मौकाएवारदात पर ही हो गई । इस घटना की सूचना संवंधित थाने को स्थानीय लोगों द्वारा दिया गया । लेकिन समाचार लिखे जाने तक पुलिसकर्मी नहीं पहुंचे है ।जिसके कारण अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है की हत्या इसकी हत्या किस लिए हुआ है । वहीं लोगों के कथनानुसार
पिछले साल उनके भाई राजेंद्र मुखिया को मारी गई थी । वहीं हथवन पंचायत में गोली कुछ दिन पहले चचेरे भाई लालू मुखिया को भी मारी गई । ऐसा लगता है कि पुरानी दुश्मनी के कारण अपराधियों ने रामानंद कुमार को लगातार गोली चलाते हुए 07 गोली मारकर मौकाएवारदात पर मौत के घाट उतार दिया ।अधिकारी पुष्टि अभी होना बाकी है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अंगद कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma