कंधई,उत्तरप्रदेश ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 21 अप्रैल,20 ) । उत्तरप्रदेश के कंधई थाना क्षेत्र के जोगीपुर कैरी गांव में आज बीती रात 20 अप्रैल लगभग रात 08 बजे कुछ अज्ञात लोगों द्वारा डेढ़ बीघे गेहूं की फसल को आग के हवाले कर दिया गया। फसल के साथ खेत मे लगे आम के पेड़ व सफेदा के पेड़ भी झुलस गए। हल्ला गुल्ला होने पर जब सभी लोग खेत पहुँचे तब तक फसल जलकर राख हो चुका था। पीड़ित ने 112 पर कॉल करके घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस लोगो से पूछताछ कर वापस लौट गयी। भारत कृषि प्रधान देश है जहां किसानों की सबसे ज्यादा दुर्दशा है। कभी प्रकृति तो कभी इस तरह की समस्याओं से किसान टूट जाता है। पीड़ित का आरोप है कि गांव के कुछ लोगो से पुराना विवाद चल रहा है। हो सकता है उस विवाद में गेहूँ की फसल भेट चढ़ गया। प्रार्थी कंधई पुलिस से निवेदन करता है कि मामले की जाँच कर अज्ञात लोगों पर उचित कार्यवाही करें। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा डॉ० केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma