अपराध के खबरें

कोरोना वायरस को लेकर सीतामढ़ी में गांव के लिंक रोड को किया गया सील

विमल किशोर सिंह 

( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)सीतामढ़ी/नोवेल कोरोना वायरस(covid 19)से निपटने के लिए केंद्र व राज्य सरकार जी तोड़ प्रयास कर रही है वहीं समाजसेवी एवं गांव के नौजवान भी हर तरीकों से कोरोना के खिलाफ इस मुहिम में सरकार का साथ दे रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को सीतामढ़ी जिला के रीगा थाना क्षेत्र के रामपुर गंगौली गांव के नौजवानों के द्वारा एक अनोखा पहल किया गया. जिसमें मेन रोड से गांव में जाने वाली सारे सड़क को सील कर दिया गया और गांव में घूम घूम कर लोगों से अपील करते हुए कोरोना से बचाव का टिप्स भी दिया।उन लोगों के द्वारा बताया गया कि हम नौजवानों ने ठाना है भारत से कोरोना को हराना है।ग्रामीण अजय कुमार सिंह ने बताया कि हम लोग इस महामारी से कैसे बचें इसलिए गांव के लोगों को जागरूकता अभियान के माध्यम से यह बतला रहे हैं अपने घर में रहें बाहर ना निकले, एक गांव से दूसरे गांव में भी न जाएं, साबुन से कम से कम चार बार हाथ को धोएं, एक दूसरे से दूरी बनाकर रहें।मेरे पूछे जाने के बाबत कि आप लोगों के द्वारा सड़कें जो एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ती है एवं दूसरी जो मुख्य सड़क से गांव में प्रवेश किया जाता है उसे क्यों बन्द किया गया तो सुजीत निराला एवं लड्डू सिंह ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसे बन्द किया गया है परन्तु प्रशासनिक अधिकारी एवं इमरजेंसी सेवा सुचारू रूप से चलता रहेगा।वायरस का संक्रमण न फैले इसलिए बाहरी आवागमन को सभी के निर्णय से बन्द किया गया है. मौके पर सरपंच प्रतिनिधि अजित कुमार सिंह, राजीव कमलापुरी, रमेश कुमार सिंह, बमबम सिंह, तरुण कुमार, चिम्पू कुमार, ब्रजेश कुमार आदि कम से कम पचास नौजवान मौजूद रहे.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live