अपराध के खबरें

सिंघिया प्रखंड के बाड़ी पंचायत के राजमणि गांव में किसानों के गेहूं के खेत में लगी भयंकर आग


राजेश कुमार वर्मा 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 06 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखंड के ग्राम राजमणि में गेहूँ के खेत में लगी भयंकर आग से कई किलोमीटर में तैयार खड़ी गेहूँ की फसल जलकर भस्म हो गया। बताया जाता हैं कि लगभग 12:00 बजे तेज पछुआ हवा के दर्मियान समस्तीपुर जिला के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत बाड़ी पंचायत के ग्राम सोनमां, भूसना, वारी, सनहाका टोल होते हुए ग्राम राजमणि मैं किसानों की लगी गेहूं की फसल लगभग 03 किलोमीटर के दूरी पर खड़ी तैयार फसल पूर्ण रूप से जलकर राख हो गई है । एक तो प्राकृतिक आपदा पहले से ही कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से आम जनों में भय का वातावरण बनाए हुए हैं । ऊपर से किसानों के साल भर की मेहनत से तैयार गेहूं का फसल को खाक में तब्दील कर दिया । एक से एक प्राकृतिक आपदा से मानव जाति पृथ्वी पर अपनी जीवन लीला समाप्त होते देखकर बेहद परेशान हैं
ऊपर से सरकार द्वारा घोषित पूर्णरूपेण लॉक डाउन का पालन सचमुच जीवन का अंत दिखाई देने लगा है । ऐसी त्रासदी में सरकार द्वारा आम जनों के बीच किसी भी प्रकार की राहत अनुदान अभी तक वितरण नहीं किया है । प्रखंड राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नजरे आलम सिद्दीकी प्रखंड अध्यक्ष अल्पसंख्यक, सिंधियानजरे आलम सिद्दीकी ने किसानों को हुऐ फसल क्षति का मुआवजा प्रदान करने की मांग किया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live