समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 अप्रैल,20 ) ।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को पेरोल पर रिहा करने की मांग झारखण्ड सरकार से परवेज आलम ने की ।
उन्होंने कहा है कि जिस प्रकार कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते ही हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सजायाफ्ता कैदियों को पैरोल पर छोड़ने का आदेश राज्य सरकारो को दिया था, उसी आदेश के आलोक में लालू प्रसाद को भी पैरोल देने पर विचार करनी चाहिए। रिम्स में जहां पर लालू प्रसाद भर्ती हैं, उसी वार्ड में कोरोना संदिग्ध के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। जिस कारण लालू प्रसाद बाहर निकल कर टहलना भी छोड़ दिए हैं।रिम्स अस्पताल में कोरोना के कई पॉजिटिव मरीज भर्ती हैं ऐसे में लालू जी को भी खतरा है जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 7 साल से सजा काटे हुए और 70 साल के ऊपर के कैदियों को राहत देने की बात कही गई है ऐसे में झारखण्ड सरकार को चाहिए कि वो लालू जी भी पेरौल पर रिहा करे l राजद जिला सचिव परवेज आलम ने कहा कि लालू यादव सर्वमान्य नेता हैं और जनता के हित के लिए हमेशा से उन्होंने लड़ाई लड़ी है। आज सभी लोग उनके जेल से बाहर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma