दरभंगा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 अप्रैल,20 ) कोरोना महामारी से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर दरभंगा जिले से आ रही है. जहां क्वारेंटाईन सेंटर में रखे गए शख्स ने खुदकुशी कर ली है । हमारे प्रतिनिधि के अनुसार दरभंगा के बहादुरपुर प्रखंड के जलवा पंचायत में यह घटना हुई है । जिस शख्स ने क्वारेंटाईन सेंटर में खुदकुशी की है, उसका नाम विनोद यादव बताया जाता है।
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से पिछले दिनों वापस आए विनोद यादव को प्रशासन ने क्वारेंटाईन किया था । जिसके बाद वह लगातार जलवार पंचायत के कमरौली स्कूल में रह रहा था ।इसी क्वारेंटाईन सेंटर में उसने गमछे का फंदा बना कर आत्महत्या कर ली है । वहीं विनोद यादव ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की है,यह अब तक साफ नहीं हो पाया है ।लेकिन क्वारेंटाईन किए जाने के बाद वह मानसिक तौर पर परेशान था । घटना की जानकारी मिलने के बाद जिले के डीएम और एसपी क्वारेंटाईन सेंटर पहुंचे । मृतक विनोद यादव का शव पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमित कुमार ठाकुर के की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma