कोरोना वायरस जैसी संक्रामक बीमारी से बचाव के लिए अब सुड़ी युवा शक्ति देवधा के युवाओं ने भी पहल शुरू कर दी है।मधुबनी जिला के देवधा के सुड़ी युवा शक्ति के युवाओं ने इस महामारी को रोकने का काम एक सामूहिक जिम्मेदारी के रूप में स्वीकार करते हुए वार्ड के आम नागरिकों के बीच घर-घर जाकर मास्क ,साबुन और खाद्य सामग्री का वितरण शुरू किया है। इस दौरान सुड़ी युवा शक्ति के युवाओं ने लोगों को शारीरिक दूरी बनाने की भी सलाह दी।साथ ही सुड़ी युवा शक्ति देवदह के द्वारा सेनेटाइज करने का भी काम किया गया।इस अवसर पर सुड़ी युवा शक्ति के अध्यक्ष हरेराम चौधरी,कोषाध्यक्ष सुरेंद्र महतो,सचिव संजय पूर्वे,महासचिव कैलाश पूर्वे,संयुक्त सचिव ओमप्रकाश राउत,सलाहकार अशोक पँजियार,कामेश्वर पूर्वे,बिनोद चौधरी,जय नारायण पँजियार सहित अन्य सदस्यगण मौजूद थे।