समस्तीपुर/बेगूसराय ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 अप्रैल,20 ) । कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु पूरे देश में लॉक डाउन प्रभावी है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके। वर्तमान में समस्तीपुर जिला में कोरोना पॉजिटिव का एक भी मामला नहीं है। प्राप्त सूचना अनुसार मंगलवार 07 अप्रैल 2020 को बेगूसराय जिला में कोरोना पॉजिटिव मामले प्रकाश में आए हैं।
समस्तीपुर जिला का सीमा बेगूसराय से लगता है। ऐसी स्थिति में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु बेगूसराय से सटे समस्तीपुर सीमा को सील किया जाना आवश्यक हो गया। उपर्युक्त के आलोक में बेगूसराय से सटे सीमा को सील करने हेतु दंडाधिकारियों एंव पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति पालीवार की गई है। वहीं समस्तीपुर जिले के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने वृहस्पतिवार के दिन समस्तीपुर जिला के रसीदपुर और अजनौल सीमा क्षेत्र जो बेगूसराय से सटा हुआ हैं उसका निरीक्षण किया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा पप्पू कुशवाहा की रिपोर्ट वाट्सएप पर उपलब्ध कराया गया। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma