सहरसा, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 अप्रैल,20 ) ।
भारत में फैल रहे महामारी कोरोना को देखते हुए युवा क्रांति के राष्ट्रीय संरक्षक ने अपने सभी युवा साथियों को लॉक डाउन के प्रति सभी को सतर्क रहने की सलाह दी हर क्षेत्र में सहयोग कर रहे हैं युवा साथियों से बीच बचाव की अपील किया गया साथी ही राशन दवाई पहुंचा रहे है । वहीं युवाओं को उचित दूरी बना कर सेवा करने की अनुमति दिए । साथ ही युवा क्रांति राष्ट्रीय संरक्षक खगेश कुमार ने बिहार सरकार से मांग किया कि ऐसे परिवार जो झुग्गी झोपड़ी और निम्न तबके के हैं जिन्हें राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है उन्हें भी राशन मुहैया कराने की अपील की और मध्यम परिवार जो कि दैनिक मजदूर के रूप में काम कर अपने डेली का उपार्जन करते थे ।ऐसे परिवार को सरकार सभी सुविधा उपलब्ध कराएं युवा क्रांति संरक्षक ने डॉक्टर और तैनात सिपाही को भी आग्रह किया कि खुद की सुरक्षा भी एक जिम्मेदारी है सतर्क रहें और आम जनों से उचित दूरी बना कर रहे ।
साबुन से हाथ धोएँ माक्स लगाकर रहे और घर से बाहर ना निकले ना किसी से हाथ मिलाएं । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बलराम कुमार शर्मा की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma