समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 11 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिले के रोसङा प्रखंड अन्तर्गत एरौत, टोला पर, विरखौली, मुस्लिम टोला, बहादुरपुर आदि गांवों में विकासशील इन्सान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रामप्रवेश मंडल ने देहाङी मजदूरों के बीच चावल, दाल, आलु, बिस्कुट जैसे अन्य उपयोगी समान वितरण किया. उक्त मौके पर पार्टी जिला उपाध्यक्ष रजनीकांत सिंह, प्रखंड अध्यक्ष जुनैन अहमद खान, आरजु खान सहित अन्य लोग मौजूद थे। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma