अपराध के खबरें

रितेश पांडे, अक्षरा सिंह की दबंग दामाद का फर्स्ट लुक रामनवमी पर हुआ लॉन्च



फिल्म दबंग दामाद का फर्स्ट लुक काफी यूनिक बनाया गया है। फिल्म के पोस्टर में मध्य में अक्षरा सिंह इंडियन लुक में नजर आ रही हैं। 

अनूप नारायण सिंह 

मुंबई/महाराष्ट्र, ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 04 अप्रैल,20 ) । अपनी गायकी से करोड़ों दिलों में राज कर रहे सिनेस्टार गायक व नायक रितेश पांडे और भोजपुरी आईकॉन करोड़ों दिलों की क्वीन अक्षरा सिंह की भोजपुरी फिल्म दबंग दामाद का फर्स्ट लुक लांच रामनवमी के पावन अवसर पर किया गया है। डाबरा वर्ल्ड एंटरटेनमेंट प्रा.लि. एवं शिव कृष्णा एंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म दबंग दामाद का फर्स्ट लुक काफी यूनिक बनाया गया है। फिल्म के पोस्टर में मध्य में अक्षरा सिंह इंडियन लुक में नजर आ रही हैं। दाढ़ी मूछ में काफी अलग लुक में रितेश पांडे और अमित शुक्ला एक दूसरे को खामोश नजरों से देखते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म का पोस्टर देखकर यही लगता है कि यह फिल्म एकदम साफ-सुथरी व काफी एंटरटेनिंग है। यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को देखने लायक है। इस फ़िल्म में रितेश पांडे और अक्षरा सिंह की जोड़ी खूब धमाल मचाने वाली है। यह एक फुल इंटरटेनिंग फ़िल्म है। हर वर्ग के दर्शकों के मनोरंजन के लिए इस फ़िल्म का फिल्मांकन मँहगे लोकेशन पर किया गया है। फिल्म के निर्माता संजय प्रताप सिंह, राजेश बाबू हैं। सह निर्माता धर्मेन्द्र सिंह, गोविन्द भारती हैं। फिल्म के निर्देशन की बगड़ोर संभाला है दबंग निर्देशक कहे जाने वाले निर्देशक चंदन सिंह। लेखक त्रिलोकी गाजीपुरी हैं। संगीतकार छोटे बाबा बसही हैं। छायांकन डीके शर्मा, मारधाड़ दिलीप यादव, नृत्य रामदेवन, कला शेरा, संकलन गुरजंट सिंह का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार रितेश पांडे, अक्षरा सिंह, अमित शुक्ला, महेश आचार्य, मनीष चतुर्वेदी, मुखिया अवधेश उज्जैन, नीलम पांडेय, रमजान शाह आदि हैं। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनूप नारायण सिंह की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live