अपराध के खबरें

बेलाही में हुई रामानंद पहलवान की हत्या के बाद दियारा में बढ़ी नक्सली गैंगवार की आशंका


अंगद कुमार 
खगड़िया / सहरसा,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 10 अप्रैल,20 ) । बेलाही में हुई रामानंद पहलवान की हत्या के बाद दियारा में बढ़ी नक्सली गैंगवार की आशंका से ग्रामीण हो रहे है भयभीत । मालूम है की विगत दिनों चिरैंया थाना ओपी क्षेत्र में कुख्यात अपराधी रामानंद पहलवान की हत्या गोलियों से छलनी कर अपराधियों ने सरेआम कर दिया था । वहीं हत्या के बाद पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतू भेजा गया । कल पोस्टमार्टम के बाद देर शाम परिजनों ने किया रामानंद यादव का अंतिम संस्कार । उम्मीद थी कि बड़े पुत्र धर्मवीर जेल से आएंगे लेकिन नहीं आने के बाद छोटे पुत्र रोशन ने दी मुखाग्नि । वही 03 पुत्र एक पुत्री हैं रामानंद पहलवान के । देर शाम तक परिजनों द्वारा नहीं दिया गया था एफ आई आर के लिए आवेदन। एसपी ने कहा परिजनों से आवेदन मिलने के बाद दर्ज की जाएगी मुकदमा दर्ज आवेदन नहीं मिलने की स्थिति में पुलिस अधिकारियों के बयान पर दर्ज होगी मुकदमा । वहीं मृतक के परिजनों ने विरोधियों द्वारा हत्या करने की आशंका जताई है। बताया जा रहा है कि मुख्य रूप से समस्तीपुर जिले के बिथान के छछनी निवासी अशोक सम्राट, भिखारी घाट के शर्मा मुखिया, खगड़िया जिले के अलौली के पैक्स अध्यक्ष रहे राजेश यादव और नक्सली सरगना मनोज सदा से मृतक की थी पुरानी दुश्मनी।
    जब रामानंद पहलवान के एकछत्र राज रहा दियारा में किसी की नहीं चली कभी और अब बढ़ सकता है नक्सली गैंगवार। वहीं हत्या आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी : राकेश कुमार एसपी सहरसा ने कहां । पुलिस की वर्दी में भेष बदलकर आए थे नक्सली,समझ नहीं पाए पहलवान। गांव में चर्चा हुई सरेआम, अपनों ने मिलकर किया पहलवान के साथ भीतरघात। मालूम है की बुधवार की शाम चिरैंया ओपी थाना क्षेत्र के बेलाही में हुई थी रामानंद यादव (पहलवान) की हत्या। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अंगद कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live