अपराध के खबरें

जनवितरण प्रणाली डीलर पर कम तौल राशन देने का लगा आरोप


प्रखंड विकास पदाधिकारी पहुंच कर कम तौल करने की किया जांच

मो० सेराज 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 14 अप्रैल,20 ) । जिले के ताजपुर प्रखंडान्तर्गत शाहपुर बघौनी पंचायत के ग्राम फाजिरपुर वार्ड 09 - 10 मे डिलर के द्वारा राशन वितरण किया जा रहा था । सरकार द्वारा आदेश था मुफ्त में राशन दिया जाऐगा । उसमें 500 ग्राम काटा जा रहा है । महीने का जो राशन मिलता है उस में भी 500 ग्राम काट कर वितरण किया जा रहा था । एक किलो कुल काटा जा रहा था । इसपर राशन उपभोक्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया । इसकी सूचना जब प्रखंड विकास अधिकारी को मिली तो मौके पर दलबल के साथ पहुंचे । वहीं उप मुखिया सहाजद भी गाँव के लोग के साथ पहुंचे । स्थानीय उपभोक्ताओं में आसिफ, ईकवाल, राजन, राशिद, अनबर, आसिफ होदा, सद्दाम, अख्तर, मों ईरशाद इत्यादि ने काफी हंगामा किया। मौके पर ताजपुर अधिकारी पहुंचे । उन्होंने साफ तौर पे सीधा सीधा कहा दिया राशन दुकानदार से मै किसी कीमत में राशन घोटाला किऐ जाने की बात बरदाश्त नहीं कर सकता हूँ। एक एक आदमी को पुरा राशन मिलेगा । सरकार के तरफ से कोई आदेश नहीं है सरकारी । वहीं अधिकारी द्वारा 5 किलो गेहूं - चावल वितरण अपने सामने करवाया और कह दिया कि हम लोगों के लियें हैं और सरकार जनहित के लिए है । जनता के साथ धोखा धड़ी कतई बरदाश्त नहीं किया जाऐगा । उन्होंने ताकिद किया है कि आईन्दा शिकायत पहुंची तो सख्त से सख्त कारवाई कि जाऐगी । जिनके पास राशन कार्ड नही हैं । सरकार उन लोगों के लिए राशनकार्ड की व्यवस्था करेगी । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा मो० सेराज की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live