विश्व प्राकृतिक आपदा कोरोनावायरस के संक्रमण से भयभीत और आक्रांत
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 अप्रैल,20 ) । स्वयंसेवी संस्थान, निजी कारोबारी लोन धारकों की ऋणों की वसूली पर तत्काल रोक लगाने की मांग नजरे आलम सिद्दीकी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सिंघिया से किया ।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सिंधिया से प्रखंड राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष नजरे आलम सिद्दीकी ने पत्र के माध्यम से कहाँ है की आज पूरा विश्व प्राकृतिक आपदा कोरोनावायरस के संक्रमण से भयभीत और आक्रांत हैं । इस प्रलयंकारी विश्व आपदा को रोकने के लिए सरकार द्वारा घोषित लॉक डाउन का पालन क्षेत्रवासी पूरी मुस्तैदी से कर प्रार्थनार्थ है की प्राकृतिक आपदा से समस्त मानव जाति की रक्षा करें । वहीं इस महामारी से बचने हेतु लॉक डॉन का पालन कर रहे दैनिक मजदूर, टैंम्पू, रिक्शा चालक, चाय पान एवं छोटे छोटे कारोबारी दुकानदारों के बीच आर्थिक तंगी और भुखमरी का संकट मडराता दिख रहा है ।
खेद प्रकट करते हुए उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से कहा है की लॉकडाउन के आज तेरह दिन बीतने को है लेकिन अभी तक जन वितरण प्रणाली अथवा किसी अन्य माध्यम से खाद्य सामग्री का वितरण नहीं किया गया है । संकट के इस समय में समस्त नागरिक की रक्षा कैसे हो सके इसके लिए अनुरोध किया है । इसके साथ ही प्रार्थना करते हुए कहा है की आधार कार्ड के आधार पर पारिवारिक संख्या के अनुसार परिवार के मुखिया को खाद्यान्न उपलब्धता के साथ अत्यंत आवश्यकता पूर्ति हेतु नगद राशि, पशुपालकों को पशु चारा का वितरण, प्रत्येक परिवार को मास्क, साबुन इत्यादि का वितरण किया जाए । इसके साथ ही स्वयंसेवी संस्थान, निजी कारोबारी लोन धारकों की ऋणों की वसूली पर तत्काल रोक लगाने की बात की है । उपरोक्त जानकारी राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष नजरे आलम सिद्दीकी द्वारा पत्र की प्रति के साथ दूरभाष पर वाट्सएप माध्यम से मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय को प्रकाशनार्थ दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma