सरकार द्वारा प्रदत्त राशन को गरीबों के पास पहुचाना हमारी प्राथमिकता
हकमारी करने वालों पर होगी कड़ी कानूनी कार्यवाई
सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 अप्रैल,20 ) ।
सीवान के सांसद कविता सिंह ने सीवान संसदीय क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों व संबंधित पदाधिकारियों से सरकार द्वारा प्रदत्त राशन को सही समय,सही वजन व उचित मूल्य पर मुहैया कराने की अपील किया तथा मानव सेवा का परिचय देने का आह्वान किया ।सांसद ने कहा कि कोरोना से उतपन्न महामारी से निपटने के लिये हमारी सरकार रातो दिन लगी हुई है कोई भी गरीब भाई बहन भूखों न रहे,इसके लिये सरकार सभी गरीब व जरूरतमंद भाई बहनों को उचित मूल्य व सही वजन के साथ राशन देने के लिये जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को दिशानिर्देश देते हुए राशन उपलब्ध करा दी है ।सांसद ने कहा कि इस परिस्थिति में अगर गरीब जनता जनार्दन के साथ अन्याय हुआ,उनके वास्तविक हक को मारा तो वैसे जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों व संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी । सांसद ने कहा कि यह आपदा की घड़ी मानव सेवा की है ।यदि इस सेवा में हम अपनी कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन नहीं करते है तो सरकार क्या ईश्वर भी माफ नहीं करेंगें । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा कृष्ण कुमार सिंह/राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma