सिंघिया घाट में एटीएम लूटने के प्रयास को पुलिस ने किया विफल, पीछा करने के दरम्यान अपराधियों ने चलाई गोली
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 अप्रैल,20 ) । समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर पुलिस ने सिंघिया घाट स्थित एटीएम को लूटने से गुप्त सूचना पर बचाया । वहीं पुलिस को देखते ही अपराधी मौके से हुऐ फरार। भाग रहे अपराधियों को पीछा करते हुऐ पुलिस ने दो अपराधी को किया गिरफ्तार। मौके पर चार अपराधी हुऐ फरार । अपराधियों का पीछा कर रहे थानाध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती के साथ ही पुअसनि जोगिन्द्र सिंह पर किया अपराधियों ने फायरिंग जिसमें वे दोनों बाल बाल बचे। वहीं गिरफ्तार अपराधी की पहचान अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढ़िया निवासी सरयुग सदा के पुत्र शंभू सदा (26) के साथ ही विभूतिपुर थानाक्षेत्र के खदियाही निवासी बगलू सदा के पुत्र पंकज सदा ( 20 ) के रूप में किया गया है। बताया जा रहा की इनलोगों के साथ और भी अपराधी थे जो फरार होने में कामयाब रहे । वहीं फरार अपराधी की पहचान अंगारघाट थानाक्षेत्र के निवासी मनोज महतो के 19 वर्षीय पुत्र सुजीत महतो के रूप में किया गया है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 06 अपराधी सिंघिया घाट में लूटपाट की योजना बना रहे थे । लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना दे दिया । मौके पर पुलिस को देखते ही सभी अपराधी विभूतिपुर की ओर भागने लगे । पीछा करने के दौरान अपराधियों ने दो गोलियां भी चलाई लेकिन गोली किसी को नहीं लगकर जमीन पर लग गया । वहीं भाग रहे अपराधियों में से दो अपराधी को हिरासत में ले लिया गया । प्राथमिकी दर्ज कर फरार अपराधी की तलाश पुलिस ने शुरू कर दिया है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma