खाद्यान्न वितरण में हो रही गड़बड़ी को लेकर 15 अप्रैल को प्रकाशित की गई खबर के बाद विभागीय अधिकारी एवं जन वितरण प्रणाली दुकानदार अपने यहां किसी भी तरह की समस्याओं को उत्पन्न नहीं होने देने के लिए तत्पर हैं
खानपुर/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 अप्रैल,20 ) । जिले के खानपुर प्रखंड क्षेत्र में खाद्यान्न वितरण में हो रही गड़बड़ी को लेकर 15 अप्रैल को प्रकाशित की गई खबर के बाद विभागीय अधिकारी एवं जन वितरण प्रणाली दुकानदार अपने यहां किसी भी तरह की समस्याओं को उत्पन्न नहीं होने देने के लिए तत्पर हैं। खानपुर प्रखंड क्षेत्र के राशन डीलरों के द्वारा दिए जा रहे खाद्यान्न में लोगों से जब उनका फीडबैक लिया गया तो लोगों ने बताया कि मीडिया में खबर के चलने के बाद जन वितरण प्रणाली दुकानदार अब लोगों को राशन कार्डधारी परिवार के सदस्यों की संख्या के आधार पर पूरा वजन दे रहे हैं जिससे लोगों में खुशी है।प्रखंड क्षेत्र के मिल्की गांव निवासी पंचायत समिति सदस्य राम नरेश सिंह ने बताया कि खबर छपने के बाद हम लोगों को राशन दुकानदार द्वारा बुलाकर हम लोगों के हक की राशन हमें दी गई। जिस तरह पूर्व में हम लोगों के साथ हक मारी होती थी वह हकमारी इस बार नहीं हुई इसके लिए हम सभी मीडिया कर्मियों के आभारी हैं।
मीडिया कर्मी ने आज जब भोरे ग्राम पंचायत के एक राशन दुकानदार के दुकान का औचक पड़ताल किया और वहां राशन लेने आए राशन कार्ड धारी परिवार के सदस्यों से जब बातचीत की और उनका फीडबैक लिया तो लोगों ने बताया कि अभी एकाएक सभी राशन दुकानदारों के व्यवहार में बदलाव आया है और इस बार वह हमें पूरा वजन दे रहे हैं। भोरे जयराम पंचायत की जन वितरण प्रणाली दुकानदार कल्पना कुमारी के यहां राशन लेने आई एक महिला सुमित्रा देवी एवं उल मुल्क खातून तथा स्थानीय वार्ड सदस्य अनिल दास से बातचीत कर खाद्यान्न वितरण के ऊपर जब चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि विगत तीन दिनों में राशन दुकानदारों ने प्रति व्यक्ति देने वाले राशन के वजन में कोई गड़बड़ी नहीं है। स्थानीय वार्ड सदस्य अनिल दास ने बताया कि मीडिया में खबर चलने के बाद लोगों की हक मारी बंद हुई है जिसके लिए हम सब मीडिया कर्मियों के द्वारा जनता की निष्पक्ष आवाज बनने के लिए आभारी हैं। वहीं ग्रामीण ने
खाद्यान्न वितरण में हो रही गड़बड़ी में सुधार पर लोगों ने मीडिया कर्मियों का जताया आभार। समस्तीपुर कार्यालय से यशवंत कुमार चौधरी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma