जिला पार्षद क्षेत्र सं० 11 के विभिन्न पंचायतों को किया सेनेटाइज
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 03 अप्रैल,20 ) । जिला पार्षद सह जिला स्वास्थ समिति सदस्य समस्तीपुर ने जरुरत मंदों के बीच दैनिक उपयोगी समान के साथ ही कोरोना महामारी से बचाव को लेकर मास्क, सेनेटाइजर वितरण किया । जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस से बचाव के लिए समस्तीपुर जिला पार्षद क्षेत्र सं० 11 के जिला पार्षद सह जिला स्वास्थ्य समिति सदस्य शिवशंकर राय के द्वारा अपने जिला परिषद् क्षेत्र के विभिन्न पंचायतो में सेनेटाइज किया । इसके साथ ही जरूरतमंदों के बीच मास्क वितरण भी किया इसके साथ ही गरीब और भूखे लोगों को खाना का भी प्रबंध किया । और जनता से अपील किया की इस महामारी से डरना नहीं है बस लड़ना है ।
अपने घर में रहे, सुरक्षित रहें और सरकार के द्वारा दिये गये निर्देश का पालन करे!
उक्त अभियान में युवा साथी राहुल रौशन, राजनंदन कुमार, मोहन कुमार मुकुल, नीतीश कुमार, बैजू कुमार आदि ने सहयोग किया । मौके पर मिथिला हिन्दी न्यूज प्रतिनिधि को जिला पार्षद सह जिला स्वास्थ समिति सदस्य शिवशंकर राय ने कहां की **मुसीबतों में जो साथ खड़ा होता है,वही असली सेवक कहलाता है .*
*Stay_Home, Stay_Safe* *Save_Village_Save_India* । । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma