डीएम के आदेश पर समूचे गांव का कराया जा रहा चिकित्सीय जांच
एसपी ने जिले की सीमा को सील रखने में पुलिस को किया निर्देशित
बछवाड़ा/बेगूसराय,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 अप्रैल,20 ) । बेगूसराय जिले में लगातार दो दिनों में चार कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने से क्षेत्र के लोगों में अत्यन्त दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है । बछवाड़ा पहुंचे डीएम अरविन्द कुमार वर्मा व एसपी अवकाश कुमार नें कादराबाद गांव पहुंच कर समूचे गांव में के लोगों को निकलने पर पाबंदी लगाते हुए सभी लोगों को चिकित्सीय जांच का आदेश दिया है । बताते चले कि पिछले दिनों बाहर आए कुल ग्यारह धर्म प्रचारकों के जमातियों को प्रशासन नें पकड़ा था । जिसमें दो लोगों को चिकित्सीय जांच हेतु भेजा गया था । जबकि शेष नौ लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था । मेडिकल जांच में भेजे गये उक्त दो लोगों को टीम पाॅजिटिव करार दिया । क्वारंटाइन सेंटर में रखे गये शेष नौ लोगों के सैम्पल जांच में पुनः गुरूवार को मेडिकल टीम द्वारा दो लोगों को पाॅजिटिव घोषित किया गया है । इस प्रकार कोरोना संक्रमण का शिकार हुए पाॅजिटिव लोगों की संख्या चार हो गयी है । डीएम बेगूसराय के आदेशानुसार बुधवार को हीं जिले में प्रवेश करने वाली सभी सीमाएं पुरी तरह सील कर दी गयी है । इधर कादराबाद गांव में डीएम के आदेश पर समूचे गांव के लोगों का चिकित्सीय जांच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है । गांव पहुंचे डीएम अरविन्द कुमार वर्मा गांव लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का शतप्रतिशत अनुपालन करने का निवेदन करते देखे गये । इस उन्होने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों उचित मार्गदर्शन किया । मौके पर बीडीओ डा०विमल कुमार , सीओ सुरजकांत, तेघरा एसडीओ निशांत कुमार, एसडीपीओ ओमप्रकाश समेत अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित राकेश यादव की रिपोर्ट । Published by Rajesh kumar verma