अपराध के खबरें

बछवाड़ा में कोरोना पाॅजिटिव की संख्या बढ़कर हुए चार


डीएम के आदेश पर समूचे गांव का कराया जा रहा चिकित्सीय जांच

एसपी ने जिले की सीमा को सील रखने में पुलिस को किया निर्देशित

राकेश यादव

बछवाड़ा/बेगूसराय,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 अप्रैल,20 ) । बेगूसराय जिले में लगातार दो दिनों में चार कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने से क्षेत्र के लोगों में अत्यन्त दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है । बछवाड़ा पहुंचे डीएम अरविन्द कुमार वर्मा व एसपी अवकाश कुमार नें कादराबाद गांव पहुंच कर समूचे गांव में के लोगों को निकलने पर पाबंदी लगाते हुए सभी लोगों को चिकित्सीय जांच का आदेश दिया है । बताते चले कि पिछले दिनों बाहर आए कुल ग्यारह धर्म प्रचारकों के जमातियों को प्रशासन नें पकड़ा था । जिसमें दो लोगों को चिकित्सीय जांच हेतु भेजा गया था । जबकि शेष नौ लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था । मेडिकल जांच में भेजे गये उक्त दो लोगों को टीम पाॅजिटिव करार दिया । क्वारंटाइन सेंटर में रखे गये शेष नौ लोगों के सैम्पल जांच में पुनः गुरूवार को मेडिकल टीम द्वारा दो लोगों को पाॅजिटिव घोषित किया गया है । इस प्रकार कोरोना संक्रमण का शिकार हुए पाॅजिटिव लोगों की संख्या चार हो गयी है । डीएम बेगूसराय के आदेशानुसार बुधवार को हीं जिले में प्रवेश करने वाली सभी सीमाएं पुरी तरह सील कर दी गयी है । इधर कादराबाद गांव में डीएम के आदेश पर समूचे गांव के लोगों का चिकित्सीय जांच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है । गांव पहुंचे डीएम अरविन्द कुमार वर्मा गांव लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का शतप्रतिशत अनुपालन करने का निवेदन करते देखे गये । इस उन्होने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों उचित मार्गदर्शन किया । मौके पर बीडीओ डा०विमल कुमार , सीओ सुरजकांत, तेघरा एसडीओ निशांत कुमार, एसडीपीओ ओमप्रकाश समेत अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद थे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित राकेश यादव की रिपोर्ट । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live