ताजपुर प्रखंड में थानेदार की मिली भगत से लॉकडाउन में भी खूलेआम डीजल, पेट्रोल किरासन तेल ईथनॉल, स्प्रिट शराब की सैकड़ो टैंकर ट्रक से लोड अनलोड हो रहा है : रंजीत कुमार रालोसपा जिला सचिव
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 17 अप्रैल,20 ) । राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि 27 दिन जनता कर्फ्यू एवं लॉक डॉउन का हो गया है । उसके बाद भी ताजपुर प्रखंड अंतर्गत मुरादपुर बंगरा पंचायत के मुरादपुर बंगरा गाँव के एन0एच0-28 सड़क किनारे एवं आम गाछियो में एंव अन्य स्थानों पर वार्ड संख्या - 02 एवं 03 में प्रतिदिन खुलेआम डीजल, पेट्रोल किरासन तेल ईथनॉल, स्प्रिट शराब की सैकड़ो टैंकर, ट्रक से लोड अनलोड किया जा रहा है । यह सब खेल थानाध्यक्ष एन0एच0-28 बंगरा अनिल कुमार के संलिप्तता में खुले आम हो रहा है । वहीं जारी प्रेस विज्ञप्ति में अवैध धंधे करने वाले का भी नाम उजागर किया हैं जिनमें मुख्य 1-लक्ष्मी साह वैशाली जिले के बलिगावॉ थाने के चकसरिफा गॉव वार्ड संख्या - 04, 2-कमलेश साह मुरादपुर बंगरा गाँव के वार्ड स- 04 एवं 05, 3-रंजीत कुमार ठाकुर, बब्लू कुमार, मनीष कुमार मुरादपुर बंगरा गाँव वार्ड संख्या - 03, 4-चंदन कुमार मुरादपुर बंगरा गाँव वार्ड संख्या - 01, 5-राजेश कुमार उर्फ रजिया पुसा प्रखंड के कुबौली राम गॉव वार्ड संख्या - 01 के रहने वाले हैं । इसके साथ ही इस अवैध धंधे में अन्य लोगों की भी मिलीभगत है जिससे अवैध कारोबार काफी समय से फलफूल रहा है । इनलोगों का कहना है कि जब थानेदार ही अपना है तो डर किसका है । मालूम हो की इन लोगों के लिए लॉक डॉउन नहीं है । इसके पूर्व में भी रहिमाबाद पंचायत के मुर्गीया चक महालक्ष्मी धर्म कांटा के सामने गाछी में अवैध कटिंग के दरम्यान आगजनी हुई थी । जिसमें लक्ष्मी साह एवं कमलेश साह एवं अन्य लोगों पर एफ० आई० आर० एन0 एच0-28 बंगरा थाना में तत्कालीन थानाध्यक्ष के द्वारा किया गया था । आम लोगों एवं प्रशासन के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था । प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला पदाधिकारी समस्तीपुर एवं पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर से मॉग करता हूँ कि अविलंव हो रहे अवैध कारोबार पर रोक लगाई जाऐ इसके साथ ही अवैध कारोबारियों पर उचित कानूनी कार्रवाई करने के साथ ही थानाध्यक्ष एन0एच0-28 बंगरा अनिल कुमार पर भी उचित कार्रवाई करने की बात कहा है । वहीं कोरोना जैसे वैश्विक महामारी से आमलोगों को बचाया जाय तथा सोशल डिस्टेंन्सिंग का पालन करने का आग्रह करने की अपील की। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma