जीरादेई/सीवान,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 16 अप्रैल,20 ) । सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के चंदौली गंगौली पंचायत के मोहमुद पुर गांव के युवा भाइयों ने जरुरत मंदों के बीच गुरुवार को राशन सामग्री का वितरण किया ।युवा शिवम कुमार व अंशु कुमार ने बताया कि लॉक डाउन में कोरोना जैसे महामारी से निपटने में निहायत जरूरत मन्द भाइयों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।इस परिस्थिति में हम दोनों भाई अपने बचत राशि से चावल, दाल व आलू खरीद कर दर्जनों जरूरतमंदों के बीच बांटे ।शिवम ने बताया कि हम दोनों भाई अपने आमदनी का 02 प्रतिशत राशि जनसेवा में लगाने का निश्चय किये है ।अंशु कुमार सिंह गत दो माह पूर्व केनरा बैंक लखनऊ में पद भार ग्रहण किया है ।फिलहाल लॉक डाउन में दोनों भाई अपने गांव में सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए जरूरतमंदों के बीच सेवा में लगे हुए है । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा कृष्ण कुमार सिंह/राजीव रंजन कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar Verma