अपराध के खबरें

नगर विकास समिति एवं नगर जदयू के अपील पर दलसिंह सराय में खुलेंगे जाँच घर


राजेश कुमार वर्मा/अमरदीप नारायण प्रसाद 
  समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 01 अप्रैल,20 ) । नगर विकास समिति एवं नगर जदयू के अपील पर दलसिंह सराय में खुलेंगे जाँच घर ।
विश्व कोरोना महामारी की भीषण चपेट में कराह रही है और अपने देश मे लॉक डाउन के बाद बहुत हद तक कोरोना को बढ़ने से रोका जा रहा है । लेकिन कुछ नासमझ और दिल्ली की सरकार का खिमियाजा पूरा देश के ऊपर मंडराने लगा है, भारत मे लगातार तेजी से कोरोना के संक्रमण की संख्या बढ़ती जा रही है और मस्जिदों में मरकज के नाम पर 24 कोरोना संदिग्ध दिए जो उससे भी बड़ी बात है कि देश के विभिन्न राज्योंं में 1546 व्यक्ति की जाने की बात बुधवार को सामने आया है अगर उसमे कोई संक्रमित होगा तो क्या हाल होगा देश का भारत आने वाले कुछ दिनों में 3rd स्टेज मेंं पहुँच जाएगा तो देश के लिए बहुत बड़ा खतरा साबित होगा। 
  समस्तीपुर के दलसिंह सराय में सामाजिक सरोकार से जुड़े दानवीरों के पहल पर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर समूचे देश मे लगे लॉक डाउन से अधिकांश जाँच घर बन्द रहने एवं गंभीर रूप से बीमार मरीज को जाँच के लिए इधर उधर भटकने की जानकारी पर मरीजो की परेशानी को देखते हुए नगर विकास समिति एवम नगर जदयू दलसिंहसराय के अपील पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए शहर के जाँच घर संचालक अब इमरजेंसी पेसेंट के किये अपने अपने जांच घर को खोल दिये है।
संस्था के अध्यक्ष सुशील कुमार सुरेका, महासचिव हरिश्चन्द्र पोद्दार,नगर जदयू अध्यक्ष सुनील कुमार बमबम, अनिल सोनी, उदय शंकर प्रसाद पिंटू, हरिओम प्रसाद, इंजी० खुर्शीद अनवर,विनय कुमार चौधरी, संजीव कुमार संजू, शंकर पोद्दार, हेमंत खां, पप्पू बंका, मनोज पटेल, गोपाल ठाकुर, राजू पोद्दार सहित नगर जदयू के सभी साथियों ने इसके लिए संचालकों का आभार व्यक्त करते हुए  लिखे नम्बर पर संपर्क कर लोगो से सुबिधा से लाभ उठाने की अपील किये है।
👉 *श्री राउत डायग्नोस्टिक*, गंज रोड़, डॉ०श्री अभिषेक राउत
मो०9334163467 सिर्फ इमरजेंसी सुबिधा उपलब्ध है।-
जाँच, डिजिटल एक्स रे,अल्ट्रासाउंड, ई-सी-जी,सिटी स्कैन 
👉 *श्री राम जाँच धर* गंज रोड,श्री विमल कुमार मो-9110063689 , 9934352012 
👉 *उमा जांच घर* 32 न०गुमटी -ब्लॉकरोड, श्री मुकेश कुमार, मो-9708348202
समय -दिन 10.00  से  4.00  बजे तक 👉 *कात्यायनी लैब* ब्लॉक रोड़, श्री हिमांशु शेखर, मो-9534738961
👉 *आलोक जाँच घर* श्री आदित्य कुमार, 32 न०गुमटी -ब्लॉकरोड , मो-9709182018
👉 *विशेष परिस्थिति में गंभीर एवं आने से असमर्थ मरीजो के लिए सुविधानुसार सेवा भी उपलब्ध कराई जायगी*। जिसकी जानकारी प्रेस को दी गई है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live