राजेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 26 अप्रैल,20 ) । अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद् एवं परशुराम सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में शाहपुर पगड़ा स्थित अपने आवास पर विनय कुमार झा ने दैनिक पूजा के साथ साथ भगवान परशुराम जयंती पर उनकी पूजा अर्चना लाँक डाउन और सोशल डिस्टेंस के नियमों का अनुसरण करते हुए किया। इस अवसर पर प्रो, प्रवीण कुमार झा प्रेम, शंकर झा, विक्रम कुमार झा, राकेश कुमार झा, अंबुज कुमार, सुमित सुमन भी उपस्थित थे। इस अवसर पर भगवान परशुराम के प्रिय अस्त्र फरसा का भी पूजन किया गया। इस अवसर पर प्रो प्रेम ने सरकार से माँग किया कि परशुराम जयंती पर सरकारी अवकाश घोषित किया जाय। ग्यातव्य हैं कि परशुराम जयंती अक्षय तृतीया के दिन मनाया जाता हैं, जो हिन्दुओं का एक पवित्र त्यौहार हैं। इसी तिथि को पवित्र गंगा का धरती पर अवतरण हुआ था। इस कारण यह तिथि हिन्दुओं के लिए काफी महत्व रखता हैं। इस मौके पर आयुष कुमार, कल्याणी ठाकुर, शिवंश, ईरा आदि भी उपस्थित थे। उपर्युक्त जानकारी प्रो० प्रेम कुमार झा ने वाट्सएप पे कार्यालय को दिया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma