मधुबनी जिला के जयनगर अनुमंडल मुख्यालय स्थित थाना प्रांगण में रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। शांति समिति की बैठक में क्षेत्र के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता जयनगर के अपर एसडीओ गोविंद कुमार कर रहे थे। बैठक में मुख्य रूप से रमजान के दौरान बाजार में खरीदारी से लेकर इफ्तार पार्टी को लेकर विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि रोजा के बाद शाम के समय किसी प्रकार का भी इफ्तार पार्टी सामूहिक रूप से आयोजित नहीं किए जाएंगे। इफ्तार पार्टी सभी लोग अपने-अपने घर पर ही करेंगे तो बाजार में खरीदारी के समय भी सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करने का ध्यान रखेंगे। उन्होंने ने बताया कि रमजान के दौरान भी किसी भी सार्वजनिक स्थल पर किसी प्रकार के रूप से नवाज अता नहीं किया जाना है। कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर बचाव के एकमात्र उपाय के रूप में सोशल डिस्टेंस एवं पूर्ण लॉकडाउन ही उपाय है। इस मौके पर जयनगर अपर एसडीओ गोविंद कुमार,सीओ संतोष कुमार, जयनगर थानाध्यक्ष राजकिशोर राम, अपर थानाध्यक्ष सत्यनारायण सारंग, प्रखंड प्रमुख सचिन सिंह ,नगर पंचायत के अध्यक्ष कैलाश पासवान सहित अन्य मौजूद थे।