सीतामढ़ी/डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी एस डी ओ एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर राशन वितरण, आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता, कालाबाजारी, छापेमारी आदि कार्यों का समीक्षा किया है. उन्होंने कहा कि इस महासंकट में गड़बड़ी करनेवाले को बख्शा नहीं जाएगा. उन लोगों पर एफआईआर दर्ज होगी. दूकानदार एवं ग्राहक सोशल डिस्टेसिंग का पालन हर हाल में सुनिश्चित करें. बिना काम अनावश्यक बार बार देखे जाने वाले व्यक्ति पर भी होगी एफआईआर दर्ज. डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने समाहरणालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में जिला आपूर्ति पदाधिकारी,सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सभी बिन्दुओं पर व्यापक समीक्षा बैठक किया है. समीक्षा के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि अभी तक राशन दूकानों सहित अन्य दूकानों में 1026 छापे मारे जा चुके हैं. कई दूकानों पर सोशल डिस्टेसिंग को लेकर कड़ी चेतावनी भी दी गई है. सोलह राशन की दूकानदारों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. उन्होंने बताया कि जिले में 674336 राशनकार्ड है जिसमें अभी तक लगभग 50 % कार्डधारकों के बीच राशन वितरण किया जा चुका है. राशन वितरण में सोशल डिस्टेसिंग का पूरा पूरा ख्याल रखा जा रहा है. डीएम ने निर्देश दिया कि पूरी पारदर्शिता के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए ससमय राशन वितरण करवाना सुनिश्चित करें.उन्होंने कहा कि इस आपदा की घड़ी में कोई जन वितरण प्रणाली के दूकानदार गड़बड़ी करता है तो तुरंत उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर उनका लाइसेंस रद्द करें. सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पूरी गंभीरता के साथ मॉनिटरिंग करते रहें एवं छापेमारी भी करते रहें. अपर समाहर्ता मुकेश कुमार को पूरी व्यवस्था पर निगरानी रखने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया. अंत में उन्होंने सभी बीडीओ एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर राशन वितरण, कालाबाजारी, आवश्यक वस्तुओं का उचित पर उपलब्धता को लेकर लगातार क्षेत्र भ्रमण कर निगरानी करने का निर्देश दिया. अनावश्यक घूमने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर नियमानुसार कार्रवाई करें, ताकि लॉक डाउन का सही तरीके से पालन हो सके.
Published by-Vimal Kishor Singh