कटिहार,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 09 अप्रैल,20 ) । युथ ब्लड डोनर्स क्लब की टीम लगातार कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चला रही है । आमलोगों के बीच राशन सामग्री व मास्क और साबुन का वितरण कर इससे बचने के उपाय बता रहे है । आज फलका हॉल के समीप,पुलिस चेक पोस्ट, महेशपुर में दौ सेन्ट्रल बैंक शाखा, मध्य विद्यालय सालेहपुर, क्षेत्र में ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र अपनी जान जोखिम में डालकर लॉक डाउन का पालन करवाने को लेकर लगातार ड्यूटी कर रहे है । जो निश्चित रूप से काबिले तारीफ है । लेकिन विडंबना यह है कि इनलोगों को सामाजिक लोगो द्वारा कोई व्यवस्था नहीं किया गया है । जिससे इनलोगों का जान खतरे से खाली नहीं है । जिसको देखते हुये युथ ब्लड डोनर्स क्लब के सहयोग से आज साबुन व मास्क उपलब्ध करवाया है । इन योद्धाओं को हम सलाम करते है और इनके कार्यों की कोई तुलना नहीं की जा सकती है । इसलिए सरकार को भी इनलोगों के ऊपर ध्यान देना चाहिए । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा जगन्नाथ दास की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma