बाहर में फंसे छात्रों को वापस लाने की हो वैकल्पिक व्यवस्था : आइसा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 18 अप्रैल,20 ) ।
ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा), समस्तीपुर के जिला सचिव सुनील कुमार ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर समस्तीपुर शहर में ग्रामीण क्षेत्र के छात्र- छात्राएं किराया के मकान तथा हॉस्टल में रहकर अध्ययन करते हैं, कोविंद -19 के कारण लॉकडाउन के कारण इन छात्रों के अभिभावकों की आमदनी बंद हो गई है, फलस्वरूप मकान मालिक द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण इनका अध्ययन- अध्यापन अवरुद्ध हो गया है, इसीलिए इन छात्रों का लॉक डाउन की अवधि तक हॉस्टल तथा किराए के मकान का भाड़ा माफ करने की कृपा की जाए साथ ही इन्हें राशन, पानी, साबुन व अन्य उपयोगी सामान मुहैया कराई जाए. समस्तीपुर के छात्र लॉकडाउन में पटना, दरभंगा या वाराणसी, दिल्ली तथा कोटा में फंस गए हैं उन्हें वापस घर बुलाने की व्यवस्था किया जाए विदित हो कि यूपी सरकार अपने छात्रों को अन्य राज्य से बुलाने की व्यवस्था कर रही है, लॉकडाउन में पढ़ाई के नाम पर निजी विद्यालय तथा निजी b.Ed महाविद्यालय मोटी रकम वसूलने तथा दबाव बनाने के लिए ऑनलाइन उपस्थिति को अनिवार्य बना रहे हैं जबकि अभी हमारे जिले के सभी छात्र ऑनलाइन पढ़ाई करने में साधन के अभाव में सक्षम नहीं है निजी विद्यालय व महाविद्यालय पर नकेल कसते हुए उपस्थिति की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए तथा नि: शुल्क शिक्षा की व्यवस्था करने की मांग की है । उपरोक्त जानकारी सुनील कुमार जिला सचिव 'ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन'(आइसा), समस्तीपुर के द्वारा पत्रकारों को दिया गया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma