मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 अप्रैल,20)। मोरवा प्रखंड क्षेत्र के चंदौली गांव के दर्जनों युवाओं ने अपने हाथों से बोधि धर्मन पद्दति से सैनिटाइज़र बनाकर छिड़काव किया। विदित हो कि सरकार के निर्देश के बावजूद पंचायत में ब्लीचिंग पाउडर व न सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया। चंदौली गांव के युवाओं ने इस पर गहन विचार करने के बाद गांव में घर-घर से सहयोग के तौर पर साबुन, सर्फ,फिनाइल, डिटौल एकत्र कर नीम का पत्ती मिलाकर सेनिटाइजर तैयार किया। सेनिटाइजर तैयार हो जाने के बाद पंचायत के चंदौली, अमृतपुर, चंदौली हाट, व निकसपुर गांव के कुछ हिस्सों में छिड़काव किया।इस कार्य में प्रवीण चौधरी,रणधीर कुमार, कनक कुमार,अमरजीत कुमार,वरुण कुमार,डॉ. ऋषभ,आजाद,भोला,अरविन्द,आदित्य, टुनटुन, मनोज, राजा,अभिषेक,मयंक,अंजेश,ललित, समेत समस्त चंदौली ग्रामीण वासी का सक्रिय सहयोग व योगदान रहा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा एस० कुमार की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma