अपराध के खबरें

दो ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर में एक चालक की हुई मौत, खलासी गंभीर रूप से घायल


राकेश यादव

 बछवाड़ा/बेगूसराय,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 अप्रैल,20 ) । बछबारा थाना क्षेत्र के गोधना पंचायत के दरगहपुर गांव स्थित एनएच 28 पर रविवार की अहले सुबह दो ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई । दो ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर में एक ट्रक के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई । जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया ।स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना बछवारा थाना पुलिस को दिया गया । घटना की सूचना पाकर बछवारा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंचकर घायल खलासी को इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया और वाहन मालिक एवं मृत ड्राइवर के परिजन को घटना की सूचना दी ।बछवारा थाना पुलिस ने मृतक ड्राइवर के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया है । मृतक की पहचान पश्चिम चंपारण बेतिया जिला जोगा पट्टी थाना क्षेत्र के चौमुखा गांंव निवासी बच्चा सिंह का 44 वर्षीय पुत्र चंदेश्वर सिंह के रूप में की गई है । वही घायल की पहचान बेतिया जिला जोगा पट्टी थाना क्षेत्र के चौमुखा गांव निवासी बाबूलाल यादव का 16 वर्षीय पुत्र मुलायम यादव केेे रूप में की गई है । बताते चलें कि मृतक ड्राइवर बीआर 06 जीडी 5774 ट्रक पर मोतिहारी से चीनी लेकर बेगूसराय की ओर जा रहा था तभी दरगहपुर गांव के समीप पहुंचते ही चीनी लदा ट्रक का आगे का पहिया पंचर हो गया जिससे गाड़ी ने अपना संतुलन खो दिया । गाड़ी का संतुलन खोते देख तेघरा की ओर सेेे तीव्र गति से आ रही खीरा लदी अनियंत्रित ट्रक यूपी 50 एटी 5444 ने ठोकर मार दिया जिससे चीनी लदा हुआ ट्रक पलट गई । ट्रक के पलटते देख गाड़ी का ड्राइवर भागनेे की कोशिश किया । भागनेेे के दौरान ड्राइवर गाड़ी के नीचे दब गया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई । जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा राकेश यादव की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live