अपराध के खबरें

सॉट सर्किट के कारण आग लगने से तीन घर जलकर राख

विमल किशोर सिंह 

( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय)
सीतामढ़ी/  रीगा थाना क्षेत्र के सोनार गांव के वार्ड नं 3 में शुक्रवार के सुबह लगभग 9 बजे बिजली के सॉट सर्किट से आग लगने से तीन लोगों का घर जलकर राख हो गया है. घर जलने वालों में सुखारी मुखिया, संतोष मुखिया एवं शंभू मुखिया का नाम शामिल है. सभी सुबह गेहूं के कटाई के कारण घर पर उपस्थित नही थे, तभी यह घटना घटी. ग्रामीण एवं अग्निशमन दल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।घरों में रखे कपड़ा, अनाज एवं उपयोग की सारी सामग्री जलकर राख हो गया. आग लगने की खबर पाकर रीगा चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक शशि गुप्ता एवं मुख्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश धामा ने पहूंच कर पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री, कपड़ा एवं नकद राशि उपलब्ध कराई है. महाप्रबंधक ने बताया कि यह गांव मुख्य रूप से रीगा चीनी मिल क्षेत्र में भी आता है ऐसे में गरीब और असहाय लोगों की मदद करना मेरा पहला कर्तव्य है. बता दें इसी गांव में रीगा के माननीय विधायक अमित कुमार "टुन्ना" जी का घर भी है.ग्रामीण गुड्डू कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों एवं अग्निशमन विभाग के तत्परता से ही आग पर काबू पाया गया है नही तो स्थिति कुछ और ही होता. रीगा सीओ को इसकी सूचना दे दी गई है, समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई थी.
सर्व प्रथम रीगा चीनी मिल के द्वारा ही पिड़ित परिवार को राहत मुहैया कराई गई है.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live