अपराध के खबरें

जनवितरण प्रणाली डीलर की धांधली जोरों परराशन डीलर द्वारा गलत जानकारी देकर लोगों को खाद्यान्न वितरण नहीं करना आश्चर्य की बात



यशवंत कुमार चौधरी 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 15 अप्रैल,20 ) ।
समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों से खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी की शिकायत लोगों से प्राप्त हो रही है।
ग्राम पंचायत खैरी में राशन डीलर देवनारायण पोद्दार ने अब तक नियमित मासिक आवंटन प्राप्त होने के बावजूद लोगों के बीच अप्रैल माह का नियमित खाद्यान्न वितरण नहीं किया है। पंचायत से कई लोगों ने राशन डीलर द्वारा अभी तक अप्रैल माह का राशन वितरित नहीं करने की सूचना दी। जिसके बाद उक्त डीलर के यहां प्रखंड कार्यालय से संबंध किए गए सरकारी कर्मी झगरू राम (विकास मित्र) से हमारे संवाददाता द्वारा खाद्यान्न वितरण के बारे में पूछने पर विकास मित्र झगरू राम ने बताया कि राशन डीलर का कहना है कि अभी तक खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं की गई है, इसलिए अप्रैल माह का नियमित मासिक खाद्यान्न वितरित नहीं किया जा रहा है संभवत गुरुवार तक खाद्यान्न आपूर्ति होने के बाद लोगों के बीच खाद्यान्न का वितरण होने की संभावना है। इस बारे में जब स्टेट फूड कॉरपोरेशन बिहार के वेबसाइट पर जानकारी खंगाली गई तो पता चला कि इस राशन डीलर को 68 क्विंटल 92 किलो गेहूं एवं 103 क्विंटल 38 किलो चावल इसी माह की खाद्यान्न आपूर्ति हेतु प्राप्त हो चुका है लेकिन राशन डीलर द्वारा गलत जानकारी देकर लोगों को खाद्यान्न वितरण नहीं करना आश्चर्य की बात है। दूसरी जानकारी इसी प्रखंड के ग्राम पंचायत शोभन की है जिसमें भी ग्रामीणों ने राशन डीलर सुनीता देवी द्वारा अप्रैल माह का नियमित मासिक आवंटन प्राप्त होने के बावजूद भी खाद्यान्न वितरित नहीं करने की बात कही है। इसी पंचायत के निवासी एवं लोजपा कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पासवान ने बताया कि राशन डीलर सुनीता देवी द्वारा यह कहा जा रहा है कि मैंने मार्च महीने में भी राशन का वितरण किया था इसीलिए अप्रैल माह में लोगों को प्रति परिवार मिलने वाले मुफ्त खाद्यान्न का वितरण तो करूंगा लेकिन मासिक आपूर्ति के खाद्यान्न का वितरण नहीं करूंगा। इसी पंचायत के निवासी सोनेलाल महतो, राजेश दास, बबलू महतो, विनय राम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कलपू राम, संजय पासवान, पवन मिश्र आदि ने जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर अप्रैल माह का खाद्यान्न वितरण करवाने की मांग की है। इसी प्रखंड के भोरे जयराम पंचायत के राशन डीलर रूबी कुमारी द्वारा भी मार्च महीने का राशन गायब करने की बात लोगों ने बताई है। लोगों द्वारा मिली शिकायत के आलोक में हमारे संवाददाता द्वारा जब राशन दुकानदार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मेरे यहां जो प्रखंड गोदाम से खाद्यान्न की आपूर्ति की गई थी उसमें करीब 06 क्विंटल चावल सड़ा हुआ था जिसे मैंने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सूचना देकर वापस प्रखंड के गोदाम में भेज दिया था तथा खाद्यान्न को वितरित कर दिया था।स्थानीय वार्ड सदस्य विष्णुदेव पासवान ने बताया कि डीलर के द्वारा घर से ही मार्च माह का राशन बेच दिया गया है अगर उक्त राशन डीलर के खाद्यान्न के रजिस्टर एवं स्टाक की भौतिक सत्यापन की जाए तो उसमें बड़े काला बाजार के उजागर होने के प्रमाण मिलने की संभावना है। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा यशवंत कुमार चौधरी की रिपोर्ट सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live