अपराध के खबरें

लॉक डाउन के स्थिति में भी आर टी जी एस के माध्यम से महाविधालय के आन्तरिक संसाधन से कालेज कर्मियों को मिला तीन माह का वेतन भुगतान


कॉलेज कर्मियों ने दिया प्राचार्य को साधूवाद

राजेश कुमार वर्मा 

समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 05 अप्रैल,20 ) । पिछले वित्तीय वर्ष के समापन से पूर्व ही उजियारपुर प्रखंड के एम० आर० जनता महाविधालय महेशपट्टी के प्राचार्य एवं वरीय शिक्षक ने महासंघ कालेज ईकाई के प्रदेश प्रतिनिधि प्रो० प्रवीण कुमार झा "प्रेम" के विशेष आग्रह पर महाविधालय के आन्तरिक संसाधन से कालेज कर्मी को तीन महीने का वेतन भुगतान लॉक डाउन के स्थिति में भी आर टी जी एस के माध्यम से कर दिया गया । जिससे कालेज के शिक्षक एवं कर्मचारियों में राहत का एहसास हो रहा हैं, क्योंकि इस समय न तो केन्द्रीय सरकार से और न ही राज्य सरकार से ही कोई सहयोग राहत के रुप में इन्हें प्राप्त हुआ है, बल्कि वर्षों से लंबित अनुदान का भी भुगतान सरकार के ओर अभी तक नहीं मिला हैं। बिहार इंटरमीडिएट शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रो हरिश्चन्दर राय, सचिव प्रो० शिव शंकर चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रो० ओम कुमार सिंह और प्रदेश प्रतिनिधि प्रो० प्रवीण कुमार झा "प्रेम" ने इस नेक काम को करने के लिए प्राचार्य प्रो० राम बाबू राय एवं वरीय शिक्षक प्रो० राम विवेक साह को महासंघ की ओर से धन्यवाद दिया है तथा उक्त दोनों पदाधिकारी से आग्रह किया है कि इस विशेष परिस्थिति में कालेज फंड से प्रधानमंत्री राहत कोष में एक छोटा ही सही परन्तु सहयोग राशि अवश्य भेंट किया जाय । इस अवसर पर महासंघ के कॉलेज इकाई के सभी सदस्य अपने एक दिन का आन्तरिक भुगतान भी मुख्य मंत्री राहत कोष में जमा करेंगें। देश और राज्य अभी गंभीर चुनौती का सामना कर रहा हैं, सो यह छोटा प्रयास महासंघ करेगा। समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित । Published by Rajesh kumar verma

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live